तीसरी लहर से निपटने 7 से दिया जाएगा स्वास्थ्य कर्मचारियों को ‌विशेष प्रशिक्षण

Special training will be given to health workers from 7 to deal with the third wave
तीसरी लहर से निपटने 7 से दिया जाएगा स्वास्थ्य कर्मचारियों को ‌विशेष प्रशिक्षण
तीसरी लहर से निपटने 7 से दिया जाएगा स्वास्थ्य कर्मचारियों को ‌विशेष प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीण की स्वास्थ्य व्यवस्था व उपचार पद्धति प्रभावी करने के लिए 7 जून से स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 18 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी भाग लेंगे।  तीसरी लहर का खतरा बच्चों पर होने की आशंका को देखते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने जरूरी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है।

प्रशिक्षण में जिले के उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी, सामुदायिक आरोग्य अधिकारी, स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य सहायक, स्वास्थ्य सेविका सहित करीब एक हजार अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।  यह प्रशिक्षण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय, लता मंगेशकर हॉस्पिटल में दिया जाएगा। हर दिन 120 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Created On :   2 Jun 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story