दीपावली-छठ पर्व पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

Special trains will running to Deepawali and Chhath festival
दीपावली-छठ पर्व पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
दीपावली-छठ पर्व पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। रेलवे ने  रेलवे ने मुंबई, पुणे, बांद्रा से गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद के बीच व्हाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी ट्रेन
गाड़ी संख्या 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दिनांक 03 नवम्बर से 17 तक प्रत्येक शनिवार एवं गाड़ी संख्या 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04 नवम्बर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी. इस स्पेशल पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी।

एलटीटी-मंडुआडीह-एलटीटी ट्रेन
गाड़ी संख्या 01087 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 7 नवम्बर से 21 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को एवं गाड़ी संख्या 01088 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी।

पुणे-मंडुआडीह-पुणे स्पेशल
गाड़ी संख्या 01455 पुणे-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 5 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को एवं गाड़ी संख्या 01456 मंडुवाडीह-पुणे 07 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोचों के साथ चलेगी. यह ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी।

उधना-छपरा-उधना सुविधा स्पेशल
गाड़ी संख्या 82911 उधना-छपरा सुविधा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार एवं गाड़ी संख्या 82912 छपरा-उधना सुविधा सपेशल साप्ताहिक ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोचों के साथ चलेगी. यह ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी।

बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद-बांद्रा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.45 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन क्रमांक 09018 इलाहाबाद-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को इलाहाबाद से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 नवम्बर से 22 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी।

 

 

Created On :   25 Oct 2018 1:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story