तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकराईं, 2 की मौत, 3 घायल

Speeding bike collided head-on, 2 killed, 3 injured
तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकराईं, 2 की मौत, 3 घायल
एक्सीडेंट तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने से टकराईं, 2 की मौत, 3 घायल

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा (नागपुर)।   खापरखेड़ा पुलिस थाने के सामने विपरीत दिशा से आ रहीं दो बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 3  गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नागपुर के मेयो अस्पताल रवाना किया गया।

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार थीं। एक सिटी बस बीच रास्ते मंे ही खड़ी थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही हीरो बाइक क्र.-एम.एच.-40-बी.वी.-9802 तथा पल्सर क्र.-एम.एच 40- बी.डी.-2217 ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दोनों बाइक के सामने के चक्के पूरी तरह चकनाचूर हो गए। बताया जा रहा कि, एक बाइक पर 2 लोग और दूसरी बाइक पर 3 लोग सवार थे।

हादसे में भानेगांव निवासी पवन खंगार (25) व अतुल जर्नादन खंडाते (21), सोनगांव, तामसवाड़ी, पारशिवनी निवासी की मौत हो गई। विलास खड़से (22), भानेगांव निवासी तथा शुभम जर्नादन खंडाते (23), सुकरू उइके (45), सभी सोनगांव, तामसवाड़ी, पारशिवनी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेयो अस्पताल भेजा गया है। जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है। उल्लेखनीय है पिछले दो दिन से रेलवे क्रॉसिंग से कॉलोनी गेट नं.-2 तक सभी स्ट्रीट लाइट बंद हैं। अंधेरे के चलते दोनों बाइक में भिड़ंत हुई। इसी प्रकार सिटी बस सवारी के चक्कर में रास्ते पर कहीं भी खड़ी हो जाती हैं, जो हादसे का सबब बन रही हैं।
 

Created On :   15 Jan 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story