- Home
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को...
तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को उड़ाया, 1 की मौत, 1 गंभीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर में आउटर रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों को उड़ा दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर घायल हो गया। हुड़केश्वर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
बाइक से भंडारा जा रहे थे
भंडारा जिले के खमारी निवासी कोमल शिवाजी दमाहे (27) और विजय युवराज दमाहे (29) रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों बुटीबोरी में काम करते थे और साथ में ही रहते थे। रिश्तेदार की शादी होने के कारण शुक्रवार को सुबह दोनों बाइक (एम.एच.-40-सी.बी.-0974) से अपने गांव जा रहे थे।
चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
नागपुर-जबलपुर आउटर रिंग रोड पर एक सावजी ढाबा के पास ट्रक (एच.आर.-55-ए.एच.-6772) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय का मेडिकल अस्पताल में उपचार जारी है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सहायक उप-निरीक्षक िगरि ने प्रकरण दर्ज िकया।
Created On :   12 March 2022 4:04 PM IST