मसाले की दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

Spice shop burnt down, loss of lakhs
मसाले की दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान
शॉर्टसर्किट से आग मसाले की दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)।  सब्जी मंडी के मिर्ची वोेटा परिसर स्थित घरेलू मसाले की दुकान में आग लगने से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने की घटना का प्राथमिक कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी ओमप्रकाश चांडक की सब्जी मार्केट में मसाले की दुकान है।

 रविवार की रात से रोज की तरह अपने दुकान बंद कर घर गए। तड़के 3 बजे के दौरान किसी युवक ने उनके घर पहुंचकर उन्हें जानकारी दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। उसके बाद ओमप्रकाश चांडक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। चांदुर बाजार पुलिस के साथ अग्निशमन दल को भी घटना की जानकारी दी। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। किंतु तब तक इस दुकान में स्थित मसाला और मसाला बनाने का साहित्य जलकर खाक हो गया था।  आग में दो मिर्च पावडर, हल्दी पाउडर बनाने की मशीन के साथ अन्य सामग्री जल गई है। ओमप्रकाश चांडक के अनुसार आग से करीब 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। 
 

Created On :   30 Aug 2022 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story