- Home
- /
- भाजपा कार्यकर्ताओं की मानसिक शांति...
भाजपा कार्यकर्ताओं की मानसिक शांति के लिए होगी आध्यात्मिक बैठकें

डिजिटल डेस्क, मुंबई । ठाणे जिला भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की मानसिक शांति के लिए नियमित रूप से आध्यात्मिक बैठकों का आयोजन करेगी। भाजपा जिला-नगर प्रमुख एवं विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य पार्टी काडर को उनका मन शांत रखने में मदद करना एवं ऊर्जावान बनाए रखना है। निरंजन ने कहा कि व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर हमारे कार्यकर्ताओं को थोड़ी मानसिक शांति की जरूरत है, इसलिए हमने उनके लिए नियमित रूप से आध्यात्मिक बैठक बुलाने का फैसला किया है। भाजपा विधायक ने बताया कि इस तरह का सत्र महीने में एक बार करीब एक घंटे के लिए होगा जिसमें‘सत्संग’के साथ-साथ श्वास संबंधी व्यायाम एवं ध्यान का भी कार्यक्रम होगा।उन्होंने कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के काम करने की क्षमता बढ़ेगी एवं वे ऊर्जावान रहेंगे।’’
Created On :   30 Jan 2021 6:57 PM IST