- Home
- /
- नए साल में पर्यटकों के लिए तैयार...
नए साल में पर्यटकों के लिए तैयार जिले के स्पॉट, पेंच नेशनल पार्क में ज्यादा बुकिंग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी से लोगों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें जिले के पर्यटन स्थलों में पहुंचकर नए साल का आगाज मनाने तैयारियां हो रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी नए साल में पर्यटकों को पेंच नेशनल पार्क, सतपुड़ा नेशनल पार्क का खुला नया गेट, सहित तामिया-पातालकोट की ओर लोगों का एक बार फिर रुख है।
नए साल में पर्यटकों की पसंद हर बार की तरह इस बार भी पेंच नेशनल पार्क बना हुआ है, जहां पर दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में सबसे ज्यादा बुकिंग है। इसके अलावा पेंच नेशनल पार्क के छिंदवाड़ा जिले में जमतरा गेट और हाल ही में खुला देलाखारी का सतपुड़ा नेशनल पार्क का गेट भी अब लोगों को पसंद है। हालांकि इसके अलावा अन्य धार्मिक और दर्शनीय स्थलों में भी पहुंचकर नए साल की शुरूआत करते हैं।
पेंच पार्क में तीन गेटों से मिलती एन्ट्री: पेंच नेशनल पार्क में तीन गेट से एन्ट्री होती है। इसमें सिवनी जिले के कर्माझिरी और टुरिया गेट और छिंदवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत जुमतरा गेट से एन्ट्री दी जाती है। पेंच नेशनल पार्क में तकरीबन 44 गाडियां हैं। पेंच पार्क के अधिकारियों की माने तो ऐसे हालात लगभग सभी तीनों गेटों में बनते हैं। पार्क में टुरिया गेट से 38, कर्माझिरी से 12 और जुमतरा गेट से 8 वाहनों को प्रवेश की अनुमति है।
जिले में पर्यटन के और भी स्थान
1- माचागोरा डेम: चौरई विकासखंड में बना माचागोरा डेम पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बना हुआ है। यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी भी होती है।
2- देवगढ़ का किला: देवगढ़ सतपुड़ा की वादियों में छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर स्थित देवगढ़ का किला है। इसके अलावा बावडियां भी पसंदीदा जगह है।
3- पातालकोट तामिया: सतपुड़ा की पहाडिय़ों से घिरे हुए पातालकोट तामिया भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। इस क्षेत्र के दर्जनों स्पॉट ऐसे हैं जो लोगों की पसंद बने हुए हैं।
4- सतपुड़ा नेशनल पार्क जिले वासियों के लिए बार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क का भी गेट खुल गया है जो पर्यटकों के लिए खास हो सकता है। पिछले दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् के अंतर्गत परिक्षेत्र देनवा बफर में बफर में सफर के तहत देलाखारी तामिया बफर सफारी की शुरूआत हुई है। डेहलिया से सीतोडोंगरी के बीच तकरीबन ३५ किमी का सफर पर्यटकों को कराया जा रहा है।
पेंच नेशनल पार्क तीन जनवरी तक हाउसफुल
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से तीन जनवरी तक पेंच पार्क में हाउस फुुल जैसे हालात हैं। 25 दिसंबर से क्रिसमस और इसके बाद शीतकालीन अवकाश के कारण पर्यटकों ने पेंच नेशनल पार्क के लिए अभी से ऑनलाइन बुकिंग करा ली है। हाल ऐसे हैं कि 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक हाउसफुल जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि अब भी बफर एरिया में बुकिंग कम हुई है। जमतरा गेट में भी फिलहाल कम बुकिंग हुई है, लेकिन यहां पर दिसंबर अंत में पर्यटकों को इंतजार करना पड़ सकता है।
Created On :   21 Dec 2022 10:40 PM IST