- Home
- /
- श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 6 से ,...
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 6 से , रंगारंग प्रस्तुति के साथ मुख्य समारोह 10 को

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल की ओर से महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ 6 अक्टूबर को होगा जो 10 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य कार्यक्रम 10 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम के युवा संयोजक कैलाश लिलाड़िया ने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में अग्र ध्वजारोहण मंडल की अध्यक्ष उर्मिला गौरीशंकर अग्रवाल के हाथों होगा। बाद में मंडल की ‘सुरभि’ संस्था द्वारा सिलाई मशीन वितरण किया जाएगा। 11 बजे नि:शुल्क एक्युप्रेशर, सुजोक, पेंसिल एवं मुद्रा थेरेपी शिविर, दोपहर 3.30 बजे महाराजा श्री अग्रसेन रैली, शाम 7 बजे बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता होगी।
रचनात्मक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
7 अक्तूबर को सुबह 8 बजे बिशप काॅटन मैदान में श्री अग्रसेन जयंती समिति, श्री अग्रसेन छात्रावास, भारतीय एकता क्लब व अग्रवाल प्रीमियर लीग के बीच क्रिकेट मैच, दोपहर 12 बजे श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में कपल गेम्स, 2 बजे कैरम प्रतियोगिता, 3 बजे नि:शुल्क दंत जांच शिविर, शाम 4 बजे वालीबाॅल प्रतियोगिता, 7 बजे बच्चों के लिए बुगी- वुगी प्रतियोगिता होगी। इसी दिन श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में सुबह 11 बजे ड्राय फ्रूट से गणेशजी सजाओ, दोपहर 12 बजे ताजे फूलों से रंगोली बनाओ, 1 बजे चाकलेट बुके बनाओ प्रतियोगिता, 2 बजे फैंसी ड्रेस- बच्चों की वेशभूषा, 3 बजे यू ट्यूब वाद-विवाद स्पर्धा होगी। 9 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में सुबह 11 बजे महाराजा अग्रसेन का कोलार्ज बनाओ, दोपहर 12 बजे मिरर शो, 1 बजे पुराने ब्लाउज से पोटली बनाओ स्पर्धा के अलावा वसंतराव देशपांडे हाॅल में शाम 7 बजे हास्य कवि सम्मेलन होगा। लाफ्टर किंग जूनियर जानी लीवर, लाफ्टर विनर लक्ष्मण नेपाली, कवयित्री लता किरण, संध्या विश्व, सुनील समैया, आगरा के धर्मेंद्र सोलंकी शिरकत करेंगे।
मुख्य समारोह 10 को
श्री अग्रसेन जयंती पर 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे श्री अग्रसेन चौक स्थित श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की जाएगी। रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में शाम 6 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व उद्योगपति दिलीप देबूलाल अग्रवाल, रायगड़ (म.प्र.) के समाजसेवी रामदास अग्रवाल, समाजसेवी व उद्योगपति संतोष हजारीलाल अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल उपस्थित रहेंगे।
कार्यकर्ता कर रहे अथक परिश्रम
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की स्वागताध्यक्ष उर्मिलादेवी अग्रवाल, स्वागत मंत्री नम्रता लिलडिया, महिला संयोजिका पूनम दिवानका, उपस्वागताध्यक्ष रमा खेमका, सुमेधा चैधरी, युवा संयोजिका राखी खेमका, महिला उपसंयोजिका सुरभि अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, सुलेखा लिलडिया, महिला सहसंयोजिका पुष्पा अग्रवाल, रेखा भालोटिया, उषा जैन, स्विटी बजाज, शारदा अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, शोभा शाह, मोना अग्रवाल, रैली प्रमुख कमला गोयल, उषाकिरण अग्रवाल, ममता लिलडिया, संयोजिकाएं नीलम अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, निशा अग्रवाल, पुष्पा गोयल, मीना जाजोदिया, सुनीता भारूका, प्रार्थना अग्रवाल, बेला मेहाडिया, सुचिता पोद्दार, पूजा मेहाडिया, प्रिया पोद्दार, महिला स्वागत समिति की अनुसूया अग्रवाल आदि प्रयास कर रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2018 12:05 PM IST