- Home
- /
- कौंडिण्यपुर में 19 को श्रीकृष्ण...
कौंडिण्यपुर में 19 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

डिजिटल डेस्क, कुर्हा (अमरावती)। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री धाम कौंडिण्यपुर में 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा। 20 अगस्त को नंदोत्सव के साथ ही श्रील प्रभुपादजी चार आविर्भाव महामहोत्सव भव्य दिव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। शुक्रवार 19 अगस्त को पूरे दिन भव्य दर्शन, फल प्रसाद िवतरण, शाम 7 बजे भजन संध्या, तथा राष्ट्रीय नृत्य निकेतन यवतमाल, हेमंत नृत्य कला मंदिर अमरावती की ओर नृत्य प्रस्तुती, रात 9 बजे महाअभिषेक, पुष्प अभिषेक व छप्पन भोगार्पण, कृष्ण कथामृत, सामूहिक नृत्य, महासंकीर्तन, तथा रात 12 बजे झूला दर्शन, महाआरती, कृष्ण प्रसादम, जन्माष्टमी उत्सव प्रमुख यजमान राजेंद्र देशमुख की उपस्थिति में मनाया जाएगा। तथा 20 अगस्त को नंदोत्सव व श्रील प्रभुपादजी आभिर्भाव महामहोत्सव, प्रभुपाद लीलामृत पाठ, महाअभिषेक, नंदोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में दुर्गाशंकर अग्रवाल परतवाड़ा, प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक दादाराव केचे उपस्थित रहेंगे। तथा सुबह 11 बजे श्रील प्रभुपादजी की पालकी यात्रा निकलेगी। दोपहर 12 बजे महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन किया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव व श्रील प्रभुपादजी आभिर्भाव महामहोत्सव का लाभ उठाने का आह्वान अध्यक्ष अक्रुरदास व समस्त भक्तों ने किया है।
Created On :   17 Aug 2022 2:10 PM IST