नम आंखों से रीवा के सफेद शेर श्रीनिवास तिवारी को अंतिम विदाई

Srinivas Tiwari will be cremated at Tivani village of Rewa today
नम आंखों से रीवा के सफेद शेर श्रीनिवास तिवारी को अंतिम विदाई
नम आंखों से रीवा के सफेद शेर श्रीनिवास तिवारी को अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क, सतना। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को एयरोड्रम में भारी जनसैलाब उमड़ा। दिवंगत श्रीनिवास तिवारी को उनके पैतृक गांव रीवा के तिवनी में अंतिम विदाई दी गई। अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए समूचे विंध्य से हजारों की तादाद में यहां पहुंचे थे। श्रीनिवास तिवारी की पार्थिव देह को दिल्ली के एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल से लेकर आया विशेष प्लेन जैसे ही यहां एयर स्ट्रिप पर लैंड हुआ। वहां मौजूद लोगों ने "जब तक सूरज-चांद रहेगा,दादा तेरा नाम रहेगा...जैसे नारे लगाना शुरू कर दिए। 
 

श्रीनिवास तिवारी के लिए इमेज परिणाम


सीएम शिवराज समेत कई नेता हुए शामिल

श्रीनिवास तिवारी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी तिवनी गांव पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह ने नम आंखों से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम के अलावा उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल, लघु उद्योग मंत्री संजय पाठक, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, कमिश्नर एसके पॉल, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव समेत कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी भी अंतिम विदाई देने के लिए तिवनी गांव पहुंचे। 
 

 

आज तिवनी में हुआ अंतिम संस्कार

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी का रविवार को उनके पैतृक गांव रीवा के तिवनी में अंतिम विदाई दी गई। 93 वर्षीय श्रीनिवास तिवारी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर सतना से एयर एम्बुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली के स्कॉट हास्पिटल ले जाया गया था। जहां 19 जनवरी को उनका निधन हो गया था। प्रपौत्र विवेक तिवारी उनकी पत्नी और एक अन्य प्रपौत्र राज तथा अन्य परिजन जहां प्लेन से साथ में ही यहां पहुंचे ,वहीं बेटे और गुढ़ से विधायक सुंदरलाल तिवारी पहले ही सतना आ गए थे।


संबंधित इमेज


टूट कर बिखरीं दलीय दीवारें 

विंध्य के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को यहां उमड़े जन सैलाब में दलीय दीवारें भी टूट कर बह गईं। राज्य शासन के सूक्ष्म ,लघु और उद्यम राज्यमंत्री संजय पाठक, सांसद गणेश सिंह, मेयर ममता पांडेय, विधायक शंकरलाल तिवारी और विधायक यादवेन्द्र सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, देवतालाब के विधायक गिरीश गौतम, रीवा की महापौर ममता गुप्ता, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, सीधी के पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा, पूर्व मंत्री सईद अहमद, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, अभय मिश्रा, पद्मा शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, रविन्द्र सिंह सेठी, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य मनीष तिवारी और केपीएस तिवारी के अलावा रीवा रेंज के डीआईजी एनपी बरकड़े, कलेक्टर मुकेश शुक्ला के अलावा सीएसपी वीडी पांडेय ने पुष्पचक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना भी की। 

 

Created On :   21 Jan 2018 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story