बीच रास्ते में फेल हो रही एसटी बसें, लोग हो रहे परेशान

ST buses failing in the middle of the way, people are getting upset
बीच रास्ते में फेल हो रही एसटी बसें, लोग हो रहे परेशान
बीच रास्ते में फेल हो रही एसटी बसें, लोग हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल की 3 बसें  बीच रास्ते में फेल हो गईं, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना से जहां एक ओर समय की बर्बादी हुई, वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा रखरखाव के लाखों रुपए के खर्च पर भी सवाल उठ रहे हैं। दूरी से गंतव्य तक पहुंचने पर यात्रियों मंे रोष देखा गया। 

तीन बार रुकी बस
नागपुर से शेगांव के लिए निकली बस के यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। यह बस नागपुर से शेगांव व शेगांव से नागपुर आते वक्त तीन बार फेल हुई। सूत्रों की मानें तो पहले बस स्टैंड फिर मूर्तिजापुर और आखिरी में अकोला में बस रुक गई थी। घंटों की मशक्कत के बाद बस को गंतव्य तक लाया गया। 

चलती बस का टायर फटा
दूसरी घटना नागपुर-पुणे शिवशाही बस के साथ हुआ है। यह बस गंतव्य की ओर जा रही थी। अचानक बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित भी हो सकती थी। ड्राइवर ने बस को संभाल लिया, जिससे अनहोनी टल गई। लेकिन इसके बाद यात्रियों को दूसरर बस में भेजना पड़ा। 

अमरावती जाने वाली बस भी बीच रास्ते खड़ी हो गई
तीसरी बस अमरावती की ओर जा रही थी। अचानक बाजारगांव के पास बस फेल हो गई, जिसके बाद अलग-अलग बसों में यात्रियों को भेजना पड़ा, जो यात्रियों के लिए बहुत ज्यादा परेशानी भरा साबित हो रहा था।

 
 

Created On :   26 Jun 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story