- Home
- /
- एसटी डिपो का डीजल फिलिंग स्टेशन 20...
एसटी डिपो का डीजल फिलिंग स्टेशन 20 दिन से बंद

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही एसटी महामंडल ने अमरावती एसटी बस डिपो में लगा डीजल फिलिंग स्टेशन बंद कर दिया है। पिछले 20 दिनों से यह डिपो का पंप बंद कर शहर सहित जिले के निजी पेट्रोल पंप से महामंडल की एसटी बसों में डीजल भरा जा रहा है। वर्तमान में हर दिन 12 हजार लीटर डीजल इन एसटी बसों को लगता रहने की जानकारी संबंधित अधिकारी द्वारा दी गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से एसटी महामंडल परेशान हो गया है। पिछले 20 दिनों से अमरावती एसटी डिपो का डीजल फिलिंग स्टेशन बंद कर दिया गया है और शहर सहित जिले के निजी पेट्रोल पंप से इन एसटी बसों में डीजल भरा जा रहा है।
वर्तमान में हर दिन अमरावती जिले के 8 एसटी डिपो से कुल 200 एसटी बस चल रही हैं। यह बस वििभन्न जिलों से हर दिन 650 फेरी कर रही हैं लेकिन इन सभी एसटी बसों में निजी पेट्रोल पंप से डीजल भरा जा रहा है। हर दिन 12 हजार लीटर डीजल इन एसटी बसों को लग रहा है। लेकिन निजी पेट्रोल पंप से डीजल भरने का निर्णय एसटी महामंडल को घाटे से बचाने के लिए किया गया है। पांच माह से एसटी कर्मचारियों की हड़ताल चलने से पहले से ही महामंडल घाटे में है। ऐसे में डीजल के दाम बढ़ने से और एसटी कमर्शियल यानी व्यवसायिक क्षेत्र में आने से उन्हें डीजल 120 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होता है और निजी पेट्रोल पंप से यदि खुदरा डीजल एसटी बसों में भरा गया तो उन्हें प्रति लीटर 15 रुपए शहर से और ग्रामीण क्षेत्र से भरने पर लगभग 24 रुपए बचत होती है। इस कारण एसटी डिपो का पंप पिछले 20 दिनों से बंद है। जब भी डीजल के दाम कम होंगे तब इस पंप को शुरू किया जाएगा।
Created On :   15 April 2022 2:26 PM IST