- Home
- /
- महाराष्ट्र में एसटी ने बढ़ाई...
महाराष्ट्र में एसटी ने बढ़ाई स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 15 अगस्त 2020 तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि एसटी महामंडल के माध्यम से 27 विभिन्न समाजिक घटकों को 33 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक यात्री किराए में छूट दी जाती है। इन सहूलियत वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभार्थियों के आधार कार्ड से जुड़ा हुआ स्मार्ट कार्ड निकाला जा रहा है। इसके लिए एसटी के प्रत्येक डिपो में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू है लेकिन कोरोना महामारी के कारण कई यात्रियों के लिए डिपो में आकर स्मार्टकार्ड लेना संभव नहीं है। इसलिए इस योजना की अवधि को 15 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे जिन इलाकों में फिलहाल एसटी की बसें शुरू हैं वहां पर यात्रियों को पहले की तरह किराए में सहूलियतें मिलती रहेंगी।
Created On :   4 May 2020 10:14 PM IST