- Home
- /
- 2 करोड़ रुपए में 56 बसों को नीलाम...
2 करोड़ रुपए में 56 बसों को नीलाम करेगा एसटी महामंडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घाटे में चल रहे एसटी महामंडल ने कबाड़ बेचकर कमाई करने की तैयारी की है। इसके लिए ई-ऑक्शन के जरिए 56 बेकार बसों के साथ अन्य कबाड़ की नीलामी की जाएगी। इससे महामंडल को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब डेढ़ साल से एक बार भी एसटी महामंडल ने कबाड़ की कोई नीलामी नहीं की है।
आर्थिक स्थिति खराब
कोरोनाकाल में यात्रियों के नहीं मिलने से एसटी महामंडल की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल है। 4 माह के दौरान सरकार से जो भी राशि मिली उसे कर्मचारियों के वेतन व बसों के रखरखाव पर खर्च किया गया। अगस्त माह से चरणबद्ध रूप से बसों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं। इससे मंडल को प्रति किमी के पीछे 30 से 40 रुपए का नुकसान सहना पड़ रहा है। जो कि प्रति माह लाखों में है। नीलामी से मिली राशि से एसटी को कुछ आर्थिक मदद मिल जाएगी। नीलामी की तिथि अभी तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही नीलामी होगी।
एक वर्ष में दो बार होनी चाहिए थी नीलामी
नियमानुसार सालभर में दो बार नीलामी होनी चाहिए, ताकि वर्कशॉप से लेकर परिसर तक कबाड़ मुक्त रहे। इस साल कोरोना के कारण नीलामी नहीं हो सकी है। इसके पहले वर्ष 2019 के पहले महीने में 35 गाड़ियों की नीलामी की गई थी, जिससे प्रशासन को 1.34 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ था।
जल्द ही होगी प्रक्रिया
ऑक्शन को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं है, लेकिन जल्द ही 56 बसों के साथ अन्य कबाड़ का ई-ऑक्शन किया जानेवाला है। इससे 2 करोड़ से ज्यादा की राशि मिल सकती है। - निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल
Created On :   3 Oct 2020 4:40 PM IST