एसटी कर्मियों को अन्य सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी

ST personnel will get jobs in other government departments
एसटी कर्मियों को अन्य सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी
एसटी कर्मियों को अन्य सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  खाली बैठे एसटी कर्मचारियों को अब पुलिस, मनपा और अन्य सरकारी महकमे में काम मिलेगा। इस तरह की सूचना वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस बारे में महाव्यवस्थापक की ओर से पत्रक जारी करने का दावा किया गया है। दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं आई है। 

खुश हुए कर्मचारी
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की बसें 4 माह से ठप पड़ी हैं। कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। वॉट्सएप पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वीडियो में दावा किया गया है कि महाव्यवस्थापक ने पत्रक जारी किया है। घर बैठे एसटी कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में काम करनेवाले सरकारी महकमे जैसे पुलिस, अस्पताल, मनपा आदि विभागों में काम देकर वेतन दिया जाएगा। राज्य के पंढरपुर डिपो में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि नागपुर विभाग के अधिकारियों ने इस तरह के  किसी अधिकृत जानकारी से इनकार किया है। इससे कर्मचारियों में भ्रम पैदा हो रहा है।

Created On :   24 July 2020 6:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story