- Home
- /
- सेवानिवृत्त ड्राइवरों की मदद लेगी...
सेवानिवृत्त ड्राइवरों की मदद लेगी एसटी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। लगभग ढाई महीने से जारी एसटी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म न होती देख अब एसटी महामंडल ने बसों का परिचालन शुरू करने के लिए एसटी के सेवानिवृत्त ड्राइवरों और ठेके पर नए ड्राइवरों की नियुक्ति शुरू कर दी है। राज्य के एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि एसटी के नागपुर, भंडारा, नाशिक, औरंगाबाद, धुलिया, जलगांव, पुणे और सोलापुर डिपो में ठेके पर 400 ड्राइवरों की बहाली की गई है। जबकि एसटी के 402 सेवानिवृत्त ड्राइवरों ने सेवा देने के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 91 सेवानिवृत्त ड्राइवरों को बस चलाने के लिए पात्र पाया गया है।
हड़ताल से अब तक 1200 करोड़ का नुकसान
चन्ने ने कहा कि लगातार चल रही हड़ताल के कारण एसटी महामंडल को लगभग 1200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। चन्ने ने कहा कि यात्रियों की असुविधा को टालने के लिए ठेके पर ड्राइवरों को नियुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा एसटी के सेवानिवृत्त ड्राइवरों से भी सेवाएं देने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इससे एसटी के 250 में से 215 डिपो में बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। चन्ने ने कहा कि प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब की अपील के बाद हड़ताल में शामिल 26 हजार 500 कर्मचारी काम पर वापस लौट चुके हैं।
Created On :   15 Jan 2022 7:08 PM IST