- Home
- /
- चौराहों पर परिवार के साथ एसटी...
चौराहों पर परिवार के साथ एसटी कर्मियों ने मांगी ‘भीख’

डिजिटल डेस्क,अमरावती। एसटी महामंडल का राज्य शासन में समावेश करने सहित विविध मांगों को लेकर एसटी कर्मियों ने अपने परिवार की महिला सदस्यों के साथ गणतंत्र दिवस पर भीख मांगों आक्रोश आंदोलन कर शासन व प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया। पिछले ढाई माह से अपनी मांगांे को लेकर एसटी कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल जारी है। इस आंदोलन के दौरान संपूर्ण राज्य में 80 कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। इसमें से 35 कर्मियों ने आर्थिक संकट के चलते खुदकुशी की है। इसके बावजूद राज्य शासन द्वारा मांगे न माने जाने से संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में 80 हजार कामगारों पर भुखमरी की नौबत आ गई है।
अपनी मांगों को मनाने के लिए शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने भीख मांगों आंदोलन किया। इस आंदोलन के दौरान कर्मचारियों की महिलाओं ने एसटी डिपो परिसर, इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक, जिलाधीश कार्यालय, गर्ल्स हाईस्कूल चौक और राजकमल चौक में आंदोलन किया और राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। आंदोलन के दौरान जो चंदा जमा हुआ वह राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को यह कर्मचारी भेजनेवाले हंै। आंदोलन में जयदीप गुढे, दीवाकर गौरकर, प्रतीक नांदुरकर, निखिल जाधव, ज्योति धांडे, चंदा ढोले, साधना बोराटने, संगीता नाडे, स्वाति वैद्य, मनीषा कावरे, सीमा ढवले आदि शामिल हुए ।
Created On :   28 Jan 2022 12:34 PM IST