मजाक उड़ाया तो पेट में घोंप दिया चाकू

Stabbed the knife in the stomach
मजाक उड़ाया तो पेट में घोंप दिया चाकू
मजाक उड़ाया तो पेट में घोंप दिया चाकू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवक को मजाक उड़ाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब मित्र ने ही उसे चाकू घोंप दिया।   आरोपी के खिलाफ अंबाझरी थाने में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया। पांढराबोड़ी निवासी पप्पू शाहू (23) रविवार को रात साढ़े नौ बजे घर के पास अपने तीन-चार मित्रों के साथ हंसी मजाक कर रहा था। बस्ती का राहुल उर्फ पंचर नरेश इंगोले (24) भी वहां था। इस दौरान पप्पू ने किसी बात को लेकर राहुल का मजाक उड़ाया तो अन्य मित्र हंसने लगे। यह बात राहुल को नागवार गुजरी और पप्पू से उलझ गया और तैश में आकर राहुल ने पप्पू के पेट और पैर में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल पप्पू को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Created On :   9 Feb 2021 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story