मुख्य डाक घर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू

Start of forming Aadhaar card in main post office of shahdol MP
मुख्य डाक घर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू
मुख्य डाक घर में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू

डिजिटल डेस्क शहडोल । मुख्य डाक घर समेत संभाग के 12 डाक घरों में आधार पंजीयन का काम शुरू हो गया है। इसके तहत नए आधार कार्ड और आधार कार्ड संशोधन के कार्य कराए जा सकते हैं। इसके लिए डाक कर्मचारियों को बकायदा प्रशिक्षण दिया गया है। 
   शासन ने आदेश दिया था कि अब डाकघरों में आम लोग आधार कार्ड बनवाने के साथ उनका संशोधन करवा सकते हैं। इसके बाद से आधार कार्ड बनाने का काम रही एजेंसियों से यह काम वापस ले लिया गया था। अभी संभाग के अधिकतर डाकघरों में इसका काम शुरू हो चुका है। हर डाक घर से कुछ कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके बाद कर्मचारियों ने यूआईडी की ओर से आयोजित पहले दौर की परीक्षा भी पास की है। 
यहां बनने हैं आधार 
संभाग के मुख्य डाक घर समेत अनूपपुर, कोतमा, अमलाई, चचाई, बुढ़ार, उमरिया, धनपुरी, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, बाणसागर, मानपुर में मशीन इंस्टाल कर दी गई है। कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इसके अलावा जमुना, राजेंद्रग्राम, नौरोजाबाद, शहडोल रेलवे स्टेशन डाक घर में भी आधार पंजीयन का काम होना है, लेकिन अभी यहां की आईडी नहीं आई है। आईडी आते ही इन डाक घरों में भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
अभी हो रही दिक्कत 
डाकघरों में अभी स्थान तय न होने से कुछ दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सब कुछ व्यवस्थित कर लिया जाएगा। अभी लोगों को भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इस वजह से कुछ लोग ही आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि गैस सब्सिडी समेत शासन की तमाम योजनाओं के लाभ लेने के लिए और छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके अलावा स्कूलों में एडमिशन, बैंक खाता खोलने जैसे जरूरी कार्यों के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। 
इनका कहना है
आधार बनाने का काम डाक घरों में शुरू कर दिया गया है। इसे और व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कुछ अन्य डाक घरों में भी यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। 
-डीपी मालवीय, अधीक्षक, मुख्य डाक घर 
 

Created On :   26 Feb 2018 2:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story