- Home
- /
- दीक्षा ई-लर्निंग प्लेटफार्म से घर...
दीक्षा ई-लर्निंग प्लेटफार्म से घर बैठे करें पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के स्कूली छात्र घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने ‘लर्निंग फार्म होम’ परिकल्पना के संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी अलग-अलग वेबसाइट, पोर्टल, प्लेटफार्म और शैक्षणिक एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग परिकल्पना को साकार करने का आह्वान किया है।
परिपत्र के अनुसार प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थियों को मुफ्त और पर्याप्त ई-लर्निंग सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दीक्षा ई-लर्निंग प्लेटफार्म शुरू किया है।दीक्षा ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर फिलहाल कक्षा 1 से 10 वीं के लिए मराठी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में 900 से अधिक सामग्री उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करविद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं साथ ही अभिभावक उन्हें पढ़ा सकते हैं। कक्षा पहली से दसवीं तक के प्रदेश सरकार के पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रत्येक पाठ्य पुस्तक के लिए क्यूआर कोड दिया गया है। इस क्यूआर कोड को शिक्षकों के माध्यम से तैयार किए गए ई-लर्निंग की सामग्री से जोड़ा गया है। यह सभी सामग्री पाठ्यपुस्तकों के क्यू आर कोड को स्कैन करने पर आसानी से देखा जा सकता है। पाठ्यपुस्तकों में समावेश नहीं होने वाले सभी सामग्री दीक्षा मोबाइल एप में सर्च व फिल्टर विकल्प का इस्तेमाल करके देखा जा सकता है।
यह सभी शिक्षा सामग्री ऑफलाइन भी इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है। कम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी इस सुविधा का उपयोग किया जा सकेगा। कक्षा पहली से दसवीं के लिए दीक्षा मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं कक्षा पहली से कक्षा 10 वीं तक की सभी पाठ्यपुस्तकें बालभारती की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। इस वेबसाइट पर पीडीएफ बुक्स डाउनलोड के विकल्प पर जाकर किताबों को डाउनलोड किया जा सकता है। बालभारती के यूट्यूब चैनल पर कक्षा आठवीं से दसवीं के विज्ञान, भूगोल और संस्कृत विषय की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही कक्षा 11 वीं के पाठ्यक्रमों के संबंध में विद्यार्थी और शिक्षक के लिए अध्यन-अध्यापन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए वीडियो उपलब्ध है।
ऐसे करें डाउन लोड
कक्षा पहली से दसवीं के लिए दीक्षा वेब पोर्टल www.diksha.gov.in/explore ऑनलाइन पाठ्यपुस्तकें-बालभारती वेबसाइट www.ebalbharati.in
ई-बालभारती-कक्षा दसवीं मराठी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विषयों की ई-सामग्री
https://learn.ebalbharati.in/
दिव्यांगों के लिए कक्षा आठवीं से दसवीं तक के लिए ई-बालभारती- टॉकिंग बुक्स
https://learn.ebalbharati.in/
कक्षा आठवीं से कक्षा दसवीं तक के लिए विज्ञान, भूगोल, संस्कृत विषय की वीडियो सामग्री
www.youtube.com/user/ERCJPP www.diksha.janaprabodhini.org https://learn.ebalbharati.in/
Created On :   30 April 2020 7:31 PM IST