- Home
- /
- नागपुर-हिंगना मार्ग पर मेट्रो की...
नागपुर-हिंगना मार्ग पर मेट्रो की पटरियां बिछाने का काम शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो परियोजना अंतर्गत हिंगना मार्ग पर प्रस्तावित रीच-3 में मेट्रो का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। लोकमान्य नगर मेट्रो मार्ग पर पटरियां बिछाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस मार्ग पर रचना अपार्टमेंट के सामने बन रहे मेट्रो मार्ग पर वायडक्ट अप एंड डाउन लाइन पर वायडक्ट स्टैंडर्ड गेज का कार्य भी शुरू हो चुका है। सुभाष नगर से रचना रिंग रोड तक के मेट्रो मार्ग पर आई गर्डर बिठाने का कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही स्लैप कास्टिंग का कार्य भी तेजी से पूरा हो रहा है।
निजी चिकित्सा व अभियांत्रिकी महाविद्यालय के साथ-साथ एमआईडीसी परिसर में अनेक कारखाने होने से यहां वाहनों की भीड़ हो जाती है, जिसे मेट्रो अधिकारियो द्वारा सुचारू कर स्पैन, आई गर्डर और सेगमेंट बिठाने का कार्य पूरा किया जा रहा है। रीच-3 मेट्रो मार्ग पर कुल 346 में से 196 स्पैन, 151 में से 103 आई गर्डर और 3560 में से 2431 सेगमेंट बिठाने का कार्य महामेट्रो ने अब तक पूरा कर लिया है।
मेट्रो रीच-3 में मेट्रो के कार्यों को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सीताबर्डी स्थित मुंजे चौक मेट्रो स्टेशन से लेकर निर्माणाधीन लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन तक 10.3 किमी के मेट्रो मार्ग पर कुल 10 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
Created On :   22 July 2018 5:06 PM IST