- Home
- /
- नई कल्पनाओं के लिए ‘स्टार्टअप’...
नई कल्पनाओं के लिए ‘स्टार्टअप’ अच्छा प्लेटफार्म

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। केंद्र व राज्य सरकार ने देश, राज्य, जिला तथा स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप के माध्यम से नए उद्योगों को एक अवसर उपलब्ध कराया है। अपने कौशल का परिपूर्ण उपयोग कर नई कल्पनाओं के लिए ‘स्टार्टअप’ एक अच्छा प्लेटफार्म होने की बात नए जिलाधिकारी विनय गौडा ने कही। वे सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कौशल, रोजगार, उद्योजकता व नावीन्यता विभाग द्वारा आयोजित महाराष्ट्र स्टार्टअप यात्रा अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
इस अवसर पर मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डब्ल्यू. राजुरकर, जिनस व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी सुशील भुजाडे, एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन रुंगठा, कौशल विकास विभाग के सहायक आयुक्त भैयाजी येरमे, कौशल विकास अधिकारी भाग्यश्री वाघमारे आदि उपस्थित थे। जिलाधकारी ने कहा कि, बडी-बड़ी कंपनियों की शुरुआत भी स्टार्टअप से हुई। रोजगार स्वयंरोजगार पर विश्व व देश स्तर पर आज भी कई कठिनाइयां निर्माण होती है। उस पर स्टार्टअप के माध्यम से जवाब दिया जा सकता है। विश्व की सबसे बड़ी टेसला कंपनी व अन्य कंपनियों की शुरुआत भी स्टार्टअप से होने की बात कही। उद्योग तथा कंपनी छोटी ही रहती है। नई कल्पनाओं के आधार पर उसका विस्तार तथा विकास होता है। जिससे स्वयं के कौशल को बढ़ावा देने का अवसर इसके माध्यम से उपलब्ध हुआ है। इसका लाभ लेने का आह्वान जिलाधिकारी ने छात्रों से किया।
Created On :   15 Oct 2022 6:25 PM IST