- Home
- /
- 10वीं बोर्ड में अतिरिक्त अंक देने...
10वीं बोर्ड में अतिरिक्त अंक देने की शर्तें शिथिल, स्टू़डेंट्स को राहत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।दसवीं के विद्यार्थयों को मार्च 2018 की परीक्षा में राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड) ने बड़ी राहत दी है। दरअसल बोर्ड ने अतिरिक्त अंक देने की अपनी नीतियों में शिथिलता लाई है। जिसके अनुसार परीक्षा में आर्ट्स कोटे से अतिरिक्त अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को एलिमेंट्री और इंटरमीडिएट स्तर की दोनों परीक्षाएं देना अनिवार्य नहीं होगा। कोई एक परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को भी उनके प्रदर्शन के अनुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। हाल ही में सरकार द्वारा जारी नए जीआर के अनुसार यह बदलाव किया गया है। जिसका सीधा फायदा नागपुर के करीब 5 हजार विद्यार्थियों को होगा। साथ ही इन विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक से वंचित रहने की नौबत भी नहीं आएगी। बता दें कि आर्ट्स कोटे के ये अतिरिक्त अंक बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए बेहतर अंक प्राप्त करने में फायदेमंद होते हैं। इसके कारण उन्हें 11वीं कक्षा के प्रवेश मंे भी फायदा मिलता है।
यह हुआ बदलाव
बीते 24 नवंबर को बोर्ड ने परिपत्रक जारी करके अपनी अतिरिक्त अंक देने की नीति में बड़ा बदलाव किया था। जिसमें आर्ट्स कोटे के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले 25 अतिरिक्त अंकों को घटा कर 15 तक सीमित कर दिया था। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि अतिरिक्त अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का आर्ट्स और कल्चर में एलिमेंट्री (प्राथमिक)और इंटरमीडिएट (माध्यमिक) स्तर की दोनों परीक्षाएं पास करना अनिवार्य होगा। हाल ही में सरकार ने नया जीआर जारी किया है। जिसके अनुसार विद्यार्थियों को एलिमेंट्री और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाएं पास करना जरूरी नहीं है। केवल इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को भी बोर्ड अतिरिक्त अंक देगा। दोनों परीक्षाएं पास करने की शर्त 2019 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में लागू होगी।
मिलते हैं अतिरिक्त अंक
प्रदेश सरकार ने कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त अंक देने की नीति लागू कर रखी है। 6वीं या 7वीं कक्षा के बाद से ही आर्ट्स के तहत चित्रकला, संगीत या लोककला से जुड़ी एलिमेंट्री और बाद में इंटरमीडिएट परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा मंे प्राप्त ग्रेडिंग के आधार पर विद्यार्थियों को 5, 10 या 15 अंक अतिरिक्त मिलते हैं।
Created On :   25 Dec 2017 12:55 PM IST