- Home
- /
- मुख्य सचिव करेंगे धर्मा पाटील...
मुख्य सचिव करेंगे धर्मा पाटील आत्महत्या की जांच, पेश होगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धुले के बुजुर्ग किसान धर्मा पाटील आत्महत्या मामले की जांच राज्य के मुख्य सचिव सुमित मलिक करेंगे। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पाटील की मौत का मामला गूंजा। पाटील की मौत को लेकर शिवसेना सहित विपक्षी दलों के हमलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच मुख्य सचिव को सौप दी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में जांच रिपोर्ट पेश की जाए। यानि मुख्य सचिव को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करनी होगी।
विपक्ष के कड़े तेवर
अपनी जमीन के लिए सरकार से उचित मुआवजा न मिलने की शिकायत लेकर पिछले दिनों मंत्रालय पहुंचे पाटील ने जहर पी लिया था। इलाज के दौरान बीते रविवार की रात उनकी मौत हो गई थी। पाटील की मौत के बाद विपक्ष सहित सरकार में शामिल शिवसेना राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।
दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते पाटील को अपनी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल सका था। जबकि पाटील के पड़ोसी किसानों को बाजारभाव के अनुसार मुआवजा मिला है। यह बात सामने आई है कि पाटील को उसी तरह मुआवजा देने में संबंधित अधिकारियों ने आनाकानी की। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे रावल
धुले के पालकमंत्री व राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। रावल ने मलिक के आरोपों को बेबुनिाद बताते हुए कहा है कि उन्होंने झुठे आरोप लगा कर मानहानि की है जबकि मलिक ने टविट कर रावल के इस कदम का स्वागत किया है। मलिक ने कहा कि मंत्री रावल मानहानि का मुकदमा करते हैं तो मैं अपने आरोपों को लेकर अदालत में सबूत पेश कर दुंगा। गौरतलब है कि किसान धर्मा पाटील की मौत के मामले को लेकर राकांपा प्रवक्ता मलिक ने आरोप लगाा था कि मंत्री रावल अपने गृह क्षेत्र धुले में लोगों से सस्ती जमीन खरीद कर मुआवजे के नाम पर मोटी कमाई कर रहे हैं। मलिक ने रावल को भूमाफिा कहा है।
Created On :   30 Jan 2018 6:18 PM IST