CBI और लोकायुक्त की तर्ज पर छापे मारेगी स्टेट साइबर सेल

State cyber cell will be raided on the lines of CBI and Lokayukta
CBI और लोकायुक्त की तर्ज पर छापे मारेगी स्टेट साइबर सेल
CBI और लोकायुक्त की तर्ज पर छापे मारेगी स्टेट साइबर सेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकारी महकमों में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर जिस तरह सीबीआई और लोकायुक्त अपने स्तर पर सबूत जुटाकर छापे मारती है, ठीक उसी अंदाज में अब साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए स्टेट साइबर सेल ट्रैप कार्रवाई करेगी। हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ के साथ स्टेट साइबर सेल को यह विशेष अधिकार दिए हैं। जिसके तहत साइबर अपराधों को लेकर स्टेट साइबर सेल स्वतंत्र रूप से जानकारियां जुटाकर कार्रवाइयां करेंगी।
पीएनबी घोटाले के बाद बने निर्देश-
 सूत्रों के अनुसार हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में हीरा कारोबारी नीरव मोदी द्वारा 1300 करोड़ का घोटाला कांड के बाद गृहमंत्रालय ने ये निर्देश बनाकर, स्टेट साइबर सेल को ट्रैप कार्रवाई के अधिकार दिए हैं।
इन मामलों में होंगे जांच के अधिकार
 अभी तक साइबर अपराधों के संबंध में शिकायत मिलने पर ही एसटीएफ और साइबर सेल कार्रवाई करती थी। लेकिन अब बैंक खातों में होने वाले फ्रॉड, प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर के जरिए सोशल मीडिया और तकनीकी रूप से किए जाने वाली गड़बडिय़ों के अलावा अन्य तरह के ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारियां स्टेट साइबर सेल की टीम जुटाकर, एसटीएफ के साथ मिलकर छापे मारेगी।
सभी हैडक्वार्टरों में शुरू हुआ काम
 पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ एसपी शैलेन्द्र चौहान ने सभी जिलों के एसटीएफ हैडक्वार्टरों में पत्र जारी करके जांच करने और छापे मारने वाली टीम बनाने के निर्देश िदए। जबलपुर समेत सभी जिलों में टीमों ने ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में स्वतंत्र सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं, जल्द ही कुछ बड़े मामलों में स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ की टीम बड़े मामले का खुलासा करने की तैयारी में हैं।
वारदात के पहले पकड़े गए लुटेरे-अमरकंटक एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे दो बदमाशों को जीआरपी ने दबोच लिया। दोनों ही शातिर अपराधियों पर पहले से ही थोक में प्रकरण दर्ज हैं। जीआरपी ने इनके पास से चाकू, पेचकस सहित अन्य हथियार बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते चोरी और जेबकटी की वारदात में इजाफा हो गया है। ऐसी स्थिति से निपटने पुलिस अधीक्षक रेल आरएस डेहरिया ने टीआई एमएल बर्मन और चौकी प्रभारी वायपी मिश्रा को जबलपुर और मदन महल स्टेशन पर रात के समय पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। एसआरपी का मार्गदर्शन मिलते ही हरकत में आई मदन महल स्टेशन पर गश्त कर रही रेल पुलिस की नजर इटारसी छोर पर बैठे दो बदमाशों पर पड़ी। रेल पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें दौड़कर पकड़ लिया गया।

 

Created On :   19 April 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story