बार-बार फीस बढ़ाने पर कालेजों को फटकार, सारे सेमेस्टर में एक समान फीस लेने की ताकीद

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बार-बार फीस बढ़ाने पर कालेजों को फटकार, सारे सेमेस्टर में एक समान फीस लेने की ताकीद

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  कालेजों के बढ़ते फीस से स्टूडेंट्स को अब राहत मिलने वाली है। दरअसल फीस के नाम पर मनमानी रकम वसूलने वाले कॉलेजों को राज्य शिक्षा शुल्क समिति ने फिर एक बार सचेत किया है। स्टूडेंट्स से शिकायतें प्राप्त होने के बाद हाल ही में समिति ने नागपुर विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि कॉलेज जो फीस पहले सेमेस्टर में लेती है ,उतनी ही फीस बाकि सेमेस्टरों में भी ली जाए। अगले सेमेस्टर में किसी प्रकार की फीस ना बढ़ाई जाएं। 

पहले ही तय हो फीस, बार-बार न बढ़ाई जाए
बता दें कि समिति ने वर्ष 2016-17 में निर्णय लिया कि दूसरे सेमेस्टर में बढ़ने वाली 8 प्रतिशत फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। जो फीस पहले सेमेस्टर की होगी, यहीं फीस बाकी समेस्टरों के लिए भी वसूली की जाएगी। लेकिन पिछले वर्ष समिति का यह निर्णय लागू नहीं हो पाया। अब शिक्षा शुल्क समिति ने विवि को दोबारा आदेश दिए हैं। समिति ने इसके अलावा एक और बड़ी राहत विद्यार्थियों को दी है।  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की सेमिस्टर प्रणाली के शुल्क प्रारूप में बदलाव किया गया है। अब तक हर वर्ष दोनों सेमेस्टर में विद्यार्थियों को फीस जमा करानी पड़ती थी। अब ऐसा न करके साल भी की पूरी फीस इकट्ठे जमा करानी होगी। ऐसे में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने इसे लागू करने पर मंथन शुरू कर दिया है।

करानी होती ट्यूशन फीस
बता दें कि प्रदेश में इंजीनियरिंग, फार्मसी, एमबीए, आर्किटेक्चर जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद हर सेमेस्टर में ट्यूशन फीस जमा करानी होती है। हालांकि शिक्षा शुल्क समिति ने ट्यूशन फीस पर तो यह निर्देश जारी किए हैं। अब इस फैसले के तहत विद्यार्थियों से दोनों सेमेस्टर की परीक्षा फीस भी एक साथ लें या नहीं इस पर विवि जल्द ही निर्णय लेगा। यह भी कहा जा रहा है कि सिर्फ व्यावसायिक ही नहीं बल्कि अन्य पारंपारिक पाठ्यक्रमों के लिए भी इस तरह का फीस प्रारूप लागू हो सकता है। राज्य सरकार ने शिक्षा शुल्क प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा शुल्क प्राधिकरण का गठन किया है। जिसके तहत शिक्षा शुल्क समिति शिक्षा शुल्क के नियमों को अपडेट कर रही है। 

Created On :   12 March 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story