जनवरी 2019 से महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

State Government employees will get benefit from 7th Pay Commission from January
जनवरी 2019 से महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ
जनवरी 2019 से महाराष्ट्र के कर्मचारियों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ जनवरी 2019 से मिलेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को साल 2017 का बकाया महंगाई भत्ता और सातवें वेतन आयोग का लाभ जनवरी 2019 से दिया जाएगा।

शनिवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी संगठनों के साथ वर्षा पर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निर्धारित तारीख से जनवरी 2016 से नए वेतन मान को लागू करने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने 4 हजार 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कामकाज के लिए पांच दिन का सप्ताह करने और सेवानिवृत्त की आयु सीमा 60 साल करने के बारे में सरकार जितना जल्दी सम्भव होगा, उतना जल्दी फैसला करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर स्वतंत्र बैठक बुलाई जाएगी।

 

Created On :   5 Aug 2018 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story