योजनाओं की जानकारी देने अगले छह महीने में 3 करोड़ 28 लाख खर्च करेगी सरकार

State Government will spend 3 crore 28 lakhs to give information about schemes
योजनाओं की जानकारी देने अगले छह महीने में 3 करोड़ 28 लाख खर्च करेगी सरकार
योजनाओं की जानकारी देने अगले छह महीने में 3 करोड़ 28 लाख खर्च करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूखे के संकट के बीच प्रदेश सरकार सिनेमा गृह, एसटी बस स्टैंड और टीवी चैनलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर को चार साल पूरे कर रही भाजपा सरकार ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के लिए तिजोरी खोल दी है। इस काम के लिए राज्य सरकार लगभग 3 करोड़ 28 लाख 6 हजार 400 रुपए खर्च करेगी। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय को अक्टूबर से मार्च 2019 तक अगले छह महीने में यह धन राशि तक खर्च करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय को प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी प्रदान किया है।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तीन शासनादेश जारी किए गए हैं। राज्य के सिनेमा हॉल में सरकारी संदेश प्रसारण किया जाएगा। इस काम के लिए सरकार ने 64 लाख रुपए मंजूर किया है। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के बस स्टैंड पर एलईडी स्क्रीन और लाउड स्पीकर सिस्टम के जरिए सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस पर सरकार ने 1 करोड़ 64 लाख 6 हजार रुपए खर्च करने के लिए मंजूरी प्रदान किया है।

इसके अलावा टीवी चैनलों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में डाक्यूमेंट्री प्रसारित की जाएगी। इसके लिए 1 करोड़ रुपए खर्च खर्च करने के लिए स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार का कहना है कि सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसके अनुसार इस आर्थिक वर्ष के लिए निधि खर्च करने को मंजूरी प्रदान की गई है।

 

Created On :   21 Oct 2018 7:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story