नागपुर एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक एटीसी

State-of-the-art ATC will be installed at Nagpur Airport
नागपुर एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक एटीसी
शीघ्र होगा लैस नागपुर एयरपोर्ट पर लगेगा अत्याधुनिक एटीसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल को जल्द ही अत्याधुनिक एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल)  सिस्टम से लैस किया जाएगा। नया अत्याधुनिक एटीसी सिस्टम लगाने से न सिर्फ ईंधन की बचत होगी, अपितु तकनीकी रूप से शहर के आसमान पर उड़ते विमानों का सटीक लोकेशन व ब्योरा हासिल हो सकेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सूत्रों के मुताबिक आगामी 5-6 माह में विमानतल पर अत्याधुनिक विदेशी रडार लगने की संभावना है। नया एटीसी सिस्टम लगाने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दायरा 250-300 किलोमीटर तक बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में मौजूद एटीसी सिस्टम से एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दायरा लगभग 200 किलोमीटर है। नया एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार होगा।

लागत 15 करोड़ से अधिक
सूत्रों के मुताबिक, अत्याधुनिक एटीसी सिस्टम से आसमान में उड़ते विमान की सटीक लोकेशन व हवाई मार्ग की जानकारी मिल सकेगी। वर्तमान में नागपुर के आसमान से रोजाना 1800 से अधिक विमान गुजरते हैं। इन विमानों को आसान व शार्टकट हवाई मार्ग की जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक एटीसी बेहद कारगर साबित होगा। शार्टकट व सटीक हवाई मार्ग का उपयोग किए जाने से इन विमानों में लगने वाले ईंधन की बचत होगी। नागपुर विमानतल पर लगाए जाने वाले विदेशी एटीसी से 1.28 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस एटीसी सिस्टम की लागत 15 करोड़ से अधिक होने की जानकारी है।


 

Created On :   22 Dec 2021 4:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story