मनपा स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए खुलेगा अत्याधुनिक विज्ञान अनुसंधान केंद्र

State-of-the-art science research center will open for students of Manpa schools
मनपा स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए खुलेगा अत्याधुनिक विज्ञान अनुसंधान केंद्र
मनपा स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए खुलेगा अत्याधुनिक विज्ञान अनुसंधान केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए गरोबा मैदान स्कूल में अत्याधुनिक विज्ञान अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी। महापौर दयाशंकर तिवारी की संकल्पना व पहल पर इस स्थल का चयन किया गया है। महापौर कक्ष में हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षण समिति सभापति दिलीप दिवे, उपसभापति सुमेधा देशपांडे, सदस्य नागेश सहारे, सुनील अग्रवाल, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, अपूर्व विज्ञान मेला आयोजक सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

मनपा की ओर से हर वर्ष अपूर्व विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है। महापौर ने बताया कि तत्कालीन शिक्षण सचिव नंदकुमार मेले में पहुंचे। इसे देख प्रभावित होकर उन्होंने यह उपक्रम राज्यभर में लागू करने के निर्देश दिए। मनपा के शिक्षकों ने राज्यभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। अपूर्व विज्ञान मेले के माध्यम से सुरेंद्रगढ़ मनपा स्कूल के दो विद्यार्थियों ने रामेश्वरम में होने जा रहे विश्व के सबसे छोटे उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ने की स्पर्धा में हिस्सा लिया। इस सफलता से नागपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पहुंच गया है। महापौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने शहर में राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान अनुसंधान केंद्र स्थापन करने की इच्छा व्यक्त की थी। उसी के अनुसार मनपा स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान केंद्र स्थापन किया जा रहा है।

 
 

Created On :   4 March 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story