केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर वसूली कर रहे राज्य के अधिकारी

State officials doing recovery in the name of central agencies
केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर वसूली कर रहे राज्य के अधिकारी
विधानसभा में गूजा अंगडिया वसूली का मामला  केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर वसूली कर रहे राज्य के अधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।BJP MLA Ashish Shelar has alleged that the administrative machinery of the state is defaming the central agencies by collecting them in the name. अंगड़िया मामले में फरार और निलंबित आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी का हवाला देते हुए शेलार ने कहा कि उन्हें निलंबित कर ठीक किया गया क्योंकि वे भूलेश्वर के अंगड़िया कारोबारियों को आयकर विभाग का डर दिखाकर उनसे पैसे वसूल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे और भी अधिकारी हो सकते हैं जो केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर वसूली कर रहे हों।

शेलार की इस मांग को गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने मंजूर करते हुए इसकी जांच का आश्वासन दिया। पाटील ने कहा कि मामले की जांच के बाद अगर कोई इस तरह की हरकत करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  आरोप है कि मुंबई के जोन 2 में बतौर पुलिस उपायुक्त तैनाती के दौरान आईपीएस अधिकारीत्रिपाठी पर अंगड़िया कारोबारियों से हर महीने 10 लाख रुपए मांगने और पैसे न देने पर उनके कर्मचारियों को तीन पुलिसवालों की मदद से पकड़कर जबरन पैसे छीनने का आरोप है। मामले में तीन पुलिसवालों समेत त्रिपाठी के घरेलू नौकर को लखनऊ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके नाम पर कथित तौर पर छीने गए पैसे हवाला के जरिए भेजे गए थे। अंगड़िया एसोसिएशन की मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त से शिकायत के आधार पर जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। 

 

Created On :   23 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story