- Home
- /
- प्रदेश के विश्वविद्यालय और...
प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय 15 फरवरी तक रहेंगे बंद

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश के सभी गैर कृषि विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, स्वयं वित्त पोषित विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक और सभी महाविद्यालयों को 15 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है। बुधवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 15 फरवरी तक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई पहले की तरह केवल ऑनलाइन होगी। सामंत ने कहा कि गैर कृषि विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, स्वयं वित्त पोषित विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक और महाविद्यालयों की 15 फरवरी तक प्रस्तावित सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती, इंटरनेट की समस्या, विद्यार्थी के कोरोना संक्रमित होने अथवा उनके परिवार में स्वास्थ्य की समस्या पैदा होने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी के शैक्षणिक वर्ष का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सामंत ने कहा कि गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय, जलगांव विश्वविद्यालय और नांदेड़ विश्वविद्यालय में इंटरनेट सेवा की थोड़ी समस्या है। इसलिए इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति जिलाधिकारी की अनुमति के बाद विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर सकेंगे। बाकी सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के निजी विश्वविद्यालयों को भी इस फैसले का पालन करना होगा। सामंत ने कहा कि परीक्षा की अवधि में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधन के लिए हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के स्तर पर हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालयों को परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर पाठ्यक्रमों को घोषित करना होगा। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के छात्रावास को बंद करना होगा। छात्रावास खाली करने के लिए विद्यार्थियों को पूर्व सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि विदेश से आकर महाराष्ट्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छात्रावास सेवा बंद नहीं की जाएगी। उन्हें कोविड के नियमों का पालन करते हुए छात्रावास में रहने की अनुमति देनी होगी। सामंत ने कहा कि कुलपतियों को विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का टीकाकरण पूरा न करने वाले विद्यार्थियों की सूची जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को देनी होगी। इसके बाद इन विद्यार्थियों को टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन करना होगा। सामंत ने कहा कि पॉलिटेक्निक के 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण पूरा करने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षा संस्थान के प्रिंसिपल पर होगी। सामंत ने कहा कि कला निदेशालय को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की चित्रकला परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सामंत ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की केवल एक चित्रकला की परीक्षा उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग आयोजित करता है। इसके पहले पिछले 20 अक्टूबर से साल कोरोना रोधी टीकाकरण पूरा करवा चुके विद्यार्थियों को महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रत्यक्ष आने की अनुमति दी गई थी।
शिक्षकों की 50 प्रतिशत क्षमता में उपस्थिति
सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को शिक्षा संस्थानों में 50 प्रतिशत की क्षमता में उपस्थित रहना होगा। बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू रहेगी। शिक्षकों को रोटेशन पद्धति से बुलाना होगा।
Created On :   5 Jan 2022 8:18 PM IST