जिनके खाते में गोलमाल के लाखों पहुंचे उनके हुए बयान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 सिवनी जिनके खाते में गोलमाल के लाखों पहुंचे उनके हुए बयान

डिजिटल डेस्क सिवनी। 279 जिंदा लोगों को मृत बताकर राहत राशि के नाम पर किए गए 11.16 करोड़ रूपए के गोलमाल के फरार आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है। केवलारी पुलिस उसकी जहां सरगर्मी से तलाश कर रही है, वहीं हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इधर, शुक्रवार को राजस्व विभाग द्वारा उगली तहसीलदार इमरान खान मंसूरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उन लोगों के बयान दर्ज किए गए जिनके खाते में गोलमाल के लाखों रूपए पहुंचे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कुल 37 लोगों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनमें से 24 ही बयान दर्ज कराने पहुंचे।

कई जगह दबिश  

गोलमाल करने वाले केवलारी तहसील के बाबू सचिन दहायत की तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। जबलपुर में भी उसकी तलाश की जा रही है। वह जबलपुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और केवलारी तहसील में पदस्थ हुआ था। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस फिलहाल आरोपी दहायत को तो नहीं पकड़ पाई है, लेकिन मामले की विवेचना में उसके हाथ ऐसे साक्ष्य लग रहे हैं, जिससे इस मामले में सह आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

निजी बैंकों के कर्मचारियों के नाम आए सामने

सूत्रों के अनुसार पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा की जा रही मामले की अलग-अलग जांच में कई खुलासे हो रहे हैं। जिला कोषालय से इस मामले के तार जुडऩे के साथ ही कुछ निजी बैंकों के आधा दर्जन कर्मचारियों के नाम भी सामने आने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो रही है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इन बैंक कर्मियों द्वारा आरोपी बाबू को राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है।

क्राइम सीरियल देखने का शौकीन

11.16 करोड़ का गोलमाल करने वाले फरार बाबू के संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि वह क्राइम से जुड़े सीरियल देखने का शौकीन था। उसके द्वारा क्राइम एपिसोड, क्राइम से जुड़े सीरियल व फिल्में देखी जाती थीं। उसने जो सनसनीखेज आर्थिक क्राइम किया है, उसके पीछे उसके इस शौक को भी कारण माना जा रहा है।

Created On :   19 Nov 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story