- Home
- /
- इंदौर में खुलेगा प्रदेश के पहला...
इंदौर में खुलेगा प्रदेश के पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में हो रही धांधली को दूर करने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग प्रदेशभर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरुआत इंदौर से की जाएगी। इंदौर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस आटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर खोला जा रहा है। यह प्रदेश का पहला ऐसा ड्राइविंग सेंटर होगा जो आधुनिक उपकरणों से युक्त रहेगा।
आठ की संख्या के आकार का ड्राइविंग टेस्टिंग रूट बनाया जाएगा, जिस पर वाहन चालक को आठ आकार की लकीरों को बिना टच करे वाहन चलाना होगा। तीन बार से अधिक लकीरें क्रास करने पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद आवेदक को फिर से आवेदन करना होगा। इसमेें सबसे खास बात यह होगी कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा, जिससे लाइसेंस बनाने में पारदर्शिता बनी रहे।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने कहा कि इंदौर में आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर बनाया जाना है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद अन्य बडे शहरों में इसी तरह के ऑटोमेटिक ड्राइविंग सेंटर बनाने की योजना है।
Created On :   5 July 2017 12:05 AM IST