- Home
- /
- डेंटल कॉलेज में राज्य का पहला...
डेंटल कॉलेज में राज्य का पहला एक्सेलेंस फॉर टीएमजे सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में राज्य के पहले एक्सेलेंस फॉर टीएमजे अर्थोस्कोपी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। शासकीय दंत महाविद्यालय व चिकित्सालय में इसकी शुरुआत होगी। इस सेंटर के लिए आवश्यक टीएमजे (टेंपरोमैंडिबुलर ज्वाइंट) अर्थोस्कोपी उपकरण पहुंच चुके हैं। इनकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। अगले हफ्ते मुख शल्य शास्त्र विभाग में इसका इंस्टालेशन किया जाएगा। दंत चिकित्सालय में इस बीमारी के हर रोज 2-3 मरीज आते हैं। इसलिए यहां सेंटर ऑफ एक्सेलेंस फॉर टीएमजे अर्थोस्कोपी भी शुरू करने की योजना है। यह राज्य का एकमात्र सेंटर होगा।
आसान नहीं शल्य क्रिया
इस बीमारी में जबड़े की गति नियंत्रित करनेवाली मांसपेशियां प्रभावित होती हैं। जबड़े के जोड़ के साथ खोपड़ी का जोड़ चिपका होने से इस पर शल्यक्रिया करना आसान नहीं होता। नस दबने से स्थायी या अस्थायी विकृति आने की आशंका बनी रहती है।
40 लाख का है उपकरण, उपचार में आसानी होगी : टीएमजे अर्थोस्कोपी उपकरण में एक छोटा कैमरा लगा होता है। कैमरे के माध्यम से भीतर की सारी जानकारी प्राप्त होती है। इसके आधार पर उपचार किया जाता है।
दो साल से कर रहे थे प्रयास
टीएमजे अर्थोस्कोपी उपकरण के लिए करीब दो साल से प्रयास जारी था। पूर्व अधिष्ठाता डॉ. सिंधु गणवीर, वर्तमान अधिष्ठाता डॉ. मंगेश फडनाईक, मुख-दंत चिकित्सा विभाग प्रमुख डॉ. अभय दातारकर आदि ने इसके लिए प्रयास किए। सरकार व संबंधित विभागों से कई बार पत्र व्यवहार किए गए।
प्रयास को मिली सफलता
कुछ ही दिनों में इस उपकरण को इंस्टाल कर मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा। यहीं पर राज्य के पहले एक्सेलेंस फॉर टीएमजे आर्थोस्कोपी सेंटर की भी शुरुआत की जा रही है। इससे दंत विशेषज्ञों को नई तकनीक पर आधारित उपचार पद्धति सीखने का मौका मिलेगा। -डॉ. अभय दातारकर, मुख-दंत चिकित्सा विभाग प्रमुख
Created On :   9 July 2021 1:46 PM IST