- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Statue of Maratha queen Ahilyabai Holkar to be installed in Kashi Vishwanath temple
उत्तरप्रदेश : काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा

हाईलाइट
- मुगल काल में नष्ट हुई अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा
डिजिटल डेस्क, वाराणसी । मराठा रानी महारानी अहिल्याबाई होल्कर जिन्होंने 1777 में काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था, की एक प्रतिमा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में स्थापित की जाएगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर को किए जाने की संभावना है। मंदिर परिसर में आदि शंकराचार्य, भारत माता और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियां भी होंगी।
संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार केवी मंदिर परिसर में देवी पार्वती, देवी अन्नपूर्णा, भगवान गणेश, भगवान हनुमान और भगवान सत्यनारायण की मूर्तियों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई है। अग्रवाल ने आगे कहा महारानी अहिल्याबाई होल्कर, आदि शंकराचार्य, भारत माता और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों को स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आदि शंकराचार्य की मूर्ति गंगा के किनारे घाट के पास केवी धाम के प्रवेश द्वार पर स्थापित की जाएगी।
पर्यटक सुविधा केंद्र के पास महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जबकि मंदिर चौक के पास भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। केवीटी के पास भगवान कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की जा रही है। प्रत्येक प्रतिमा 6.5 फीट लंबी है और इसे पत्थर के आसनों पर स्थापित किया जाएगा। 1977 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा इसके निर्माण के बाद से भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंर्गों में से माने जाने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विकास कार्य हो रहा है।
बता दें कि नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को मुगल काल में नष्ट होने के बाद केवीटी के पुनर्निर्माण के लिए उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि दी थी और तीर्थयात्रियों की तीर्थ यात्रा के लिए सुविधाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त किया था।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
प्रदूषण होगा नियंत्रित : 27 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को मिलेगी प्रवेश की अनुमति, पर्यावरण मंत्री ने की घोषणा
राजनाथ सिंह : आपदा राहत कार्यो में दुनिया के साथ भारत का जुड़ाव मजबूत
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र बोले: देश के अर्ध सैनिक बल सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम
तारिक अनवर : नीतीश की एकमात्र उपलब्धि येन-केन-प्रकारेण सत्ता का नेतृत्व