- Home
- /
- सीलबंद लिफाफे में पेश की गई स्टेटस...
सीलबंद लिफाफे में पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुचर्चित आर्किटेक्ट एकनाथ निमगड़े हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में हाई कोर्ट में प्रस्तुत की। न्या.विनय देशपांडे और न्या.अमित बोरकर की खंडपीठ ने रिपोर्ट स्वीकार करते हुए सीबीआई को जांच जारी रखने को कहा। इस पर जांच अधिकारी ने जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 2 माह का वक्त मांगा, लेकिन अदालत ने उन्हें एक माह में अगली स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। दरअसल आर्किटेक्ट निमगड़े के पुत्र एड. अनुपम निमगड़े ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके सुस्त गति से जारी जांच पर आपत्ति ली है। उन्होंने हाई कोर्ट से प्रार्थना की है कि यह जांच अदालत की निगरानी में पूरी हो। इस मामले में बीती जुलाई में हाई कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
जांच की सुस्त गति पर आपत्ति
उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर 2016 को शहर के लाल इमली चौक पर आर्किटेक्ट निमगड़े की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की, तब हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। हालांकि सीबीआई ने भी जांच बंद करके 22 दिसंबर 2020 को प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी की अदालत में रिपोर्ट दायर कर दी थी। इसके बाद नागपुर पुलिस को कुछ आरोपियों के बारे में पता चला। नागपुर पुलिस से सूचना मिलने के बाद सीबीआई ने अदालत की अनुमति से नए सिरे से जांच शुरू की है। हाई कोर्ट में आर्किटेक्ट निमगड़े के पुत्र एड. अनुपम निमगड़े ने याचिका दायर करके सीबीआई की सुस्त गति से जारी जांच पर आपत्ति ली है। हाई कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद माना है कि इस मामले में जांच जारी है, हालांकि जांच याचिकाकर्ता की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। ऐसे में कोर्ट इस मामले में लगातार सुनवाई ले रहा है।
Created On :   11 Aug 2021 1:35 PM IST