सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, भाग कर बचाई अस्मत 

Step father tried to rob the fate of a minor girl police registered the crime
 सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, भाग कर बचाई अस्मत 
 सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, भाग कर बचाई अस्मत 

डिजिटल डेस्क, कटनी। एक महिला ने जिसे पति बनाकर अपनी संतान का सहारा माना वही दरिंदा साबित हुआ और नाबालिग बच्ची की अस्मत लूटने की कोशिश करने लगा। धर्म पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले आरोपी के विरुद्ध शिकायत के आधार पर कुठला पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कुठला थाना क्षेत्र में एक महिला ने पहले पति की मौत के बाद कमलेश रजक से दूसरी शादी की ताकि उसकी संतान को पिता का नाम और सहारा मिल सके। महिला की पहले पति से एक 14 वर्षीय बालिका भी थी जिसे लेकर वह शादी के बाद पति के साथ रहने लगी थी। इसी बीच सौतेला पिता कमलेश रजक नाबालिग बच्ची पर गंदी नजर रखने लगा और उसकी अस्मत लूटने की कोशिश की। उप निरीक्षक नेहा मौर्य ने बताया कि गत दिवस मां सो रही थी और नाबालिग बच्ची पिता के लिए रोटी बना रही थी। उसी दौरान सौतेले पिता की वासना जागी और उसने बच्ची से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। बच्ची ने मां को आवाज दी लेकिन वह नहीं जागी तो नाबालिग भाग कर पड़ोस में रहने वाले अपने फूफा के घर चली गई जहां उसने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी। वहीं आरोपी ने नाबालिग के भागने के बाद उसकी मां के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कमलेश रजक को गिरफ्तार करने के साथ ही पीडि़त नाबालिग के बयान दर्ज किए। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 354, 354(क), 323 ताहि 7,8 पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।

तीन वर्ष पहले भी कर चुका है दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2015 में भी एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। कुठला थाने में मामला कायम करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था लेकिन किन्हीं परिस्थितियों में वह जेल से रिहा हो गया और अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा। आरोपी हरकत से बाज नहीं आया और रिश्तों की बलि चढ़ाते हुए उसने एक बार फिर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन नाबालिग खुद को बचाने में सफल रही। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है।
 

Created On :   3 Oct 2018 5:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story