ई-लर्निंग की ओर बढ़े कदम, जनवरी से 124 ऑनलाइन पाठ्यक्रम

Steps towards e-learning, 124 online courses from January
ई-लर्निंग की ओर बढ़े कदम, जनवरी से 124 ऑनलाइन पाठ्यक्रम
ई-लर्निंग की ओर बढ़े कदम, जनवरी से 124 ऑनलाइन पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ई-लर्निंग की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए जनवरी से कॉलेज स्तरीय विद्यार्थियों के लिए 124 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। "स्वयं" उपक्रम के तहत यूजीसी की यह ऑनलाइन कोर्स है।  इसमें 78 पाठ्यकम अंडर ग्रेजुएशन और 46 पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होंगे। वैसे तो यूजीसी ने विद्यार्थियों को यह कोर्स पूरा करने पर क्रेडिट स्कोर देने के निर्देश विश्वविद्यालयों को दिए हैं, लेकिन नागपुर यूनिवस्रिटी ने अभी तक क्रेडिट स्कोर लागू नहीं किया है, सिर्फ  "स्वयं" के पाठ्यक्रम का मार्कशीट पर उल्लेख होता है। 

ई-लर्निंग का महत्व बढ़ा
नागपुर विश्वविद्यालय कुछ ही वर्ष पूर्व यूजीसी के इस उपक्रम के साथ जुड़ा है। पोस्ट ग्रेजुएशन में विवि ने पांचवें विषय के रूप में  "स्वयं" के कुछ चुनिंदा विषयों को जोड़ा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। प्रत्यक्ष कक्षाओं की जगह ई-लर्निंग से पढ़ाई हो रही है। जनवरी से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो रही है, जिसके चलते यूजीसी ने हाल ही में उक्त घोषणा की है। बता दें कि शिक्षा क्षेत्र में बीते 9 माह में ई-लर्निंग का काफी महत्व बढ़ गया है। 

‘भारत पढ़े ऑनलाइन’
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ई-लर्निंग को गंभीरता से लागू करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान लांच किया है। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच ई-लर्निंग के जरिए लिंक स्थापित की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो। यूजीसी ने पहले ही शिक्षा संस्थानों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया है। इसे वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से उसे विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश हैं। यूजीसी ने नागपुर विश्वविद्यालय समेत देश भर के शिक्षा संस्थानों को पत्र लिख कर इसे लागू करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में "स्वयं" के नए सत्र की घोषणा की गई है। 
 

Created On :   31 Dec 2020 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story