नागपुर में स्टॉक का टोटा, कोवैक्सीन के लगेंगे टीके

Stock shortage in Nagpur, vaccines will be taken
नागपुर में स्टॉक का टोटा, कोवैक्सीन के लगेंगे टीके
कोविशील्ड की कमी नागपुर में स्टॉक का टोटा, कोवैक्सीन के लगेंगे टीके

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दो दिन से कोविशील्ड की खेप प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए मनपा के पास कोविशील्ड का स्टॉक उपलब्ध नहीं है। बुधवार को मनपा व अन्य सरकारी केंद्रों पर कोविशील्ड का टीकाकरण नहीं होगा। इस दिन शहर के 9 केंद्रों पर कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।

मेडिकल, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल कामठी रोड, स्व. प्रभाकरराव दटके मनपा महल रोग निदान केंद्र, एम्स, आइसोलेशन अस्पताल इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधीनगर, मनपा महिला अस्पताल पांचपावली, प्रगति सभागृह दिघोरी, आयुष अस्पताल सदर में कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। इन सभी केंद्रों पर 18 प्लस व 45 प्लस के नागरिकों के लिए कोवैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया जाएगा। यह जानकारी मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी (एम.) डॉ. संजय चिलकर ने दी है। 

Created On :   11 Aug 2021 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story