रेमंड कंपनी का कपड़ा चुराकर नागपुर में बेचा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Stole the clothes of Raymond company and sold it in Nagpur, 7 accused arrested
रेमंड कंपनी का कपड़ा चुराकर नागपुर में बेचा, 7 आरोपी गिरफ्तार
रेमंड कंपनी का कपड़ा चुराकर नागपुर में बेचा, 7 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रेमंड कंपनी का कपड़ा चुराकर नागपुर के व्यापारी को बेचने का खुलासा हुआ है। यवतमाल पुलिस ने प्रकरण में लिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी नागपुर के हैं।   गिरफ्तार कर आरोपियों को यवतमाल ले जाया गया। 

यह हैं पकड़े गए आरोपी
आरोपियों में मेडिकल चौक नागपुर निवासी आसिफ इकबाल पटेल (35), ताज नगर, नागपुर निवासी फैजान अहमद आदिल अहमद (23), इमरान खान जफर खान (25) नागपुर और यवतमाल के समनानी ले-आउट निवासी रेहान अहमद मुमताज अहमद (24), लोहारा निवासी मयूर सुनील मूथा (32), डोर्ली निवासी मौहसीन खान अयूब खान (27), यवतमाल के ही समनानी ले-आउट निवासी मिर्जा जाफर हातम बेग (31) को गिरफ्तार किया गया है। 

चालक के भोजन के लिए जाते ही ट्रक गायब
20 जून की रात को यवतमाल से किसी ट्रांसपेार्ट कंपनी के ट्रक (एम.एच.-34-एन.-4433) से रेमंड कंपनी का कपड़ा मुंबई भेजा गया था। ट्रक में लाखों रुपए का माल लदा हुआ था। घटना की रात चालक सलीम खान यवतमाल से रवाना होने के बाद नागपुर मार्ग पर स्थित अंजुमन स्कूल के पास ट्रक खड़ा करने के बाद भोजन करने के लिए घर गया, जब वापस लौटा तो ट्रक गायब था। तत्काल मामले की शिकायत यवतमाल थाने में दर्ज कराई गई। 

एक आरोपी के हत्थे चढ़ते ही खुला राज
जांच के दौरान पुलिस संदेह के आधार पर यवतमाल में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि, उसने नागपुर के उक्त आरोपियों को कपड़ा बेचा है। रविवार की रात यवतमाल के पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप भुजबल के मार्गदर्शन में पुलिस दल नागपुर आया और फैजान, इमरान और आसिफ को गिरफ्तार कर यवतमाल ले गया। 

ट्रक अभी तक बरामद नहीं
आरोपियों के कब्जे से 22 लाख का कपड़ा, घटना में इस्तेमाल 3 लाख कीमत की कार और 50 हजार रुपए कीमत के मोबाइल, ऐसा कुल 25 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है, लेकिन ट्रक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। 
 

Created On :   29 Jun 2021 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story