- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Stomach fire made the robber, if he did not eat anything, then escaped with milk
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट की आग ने बनाया लुटेरा, कुछ खाने नहीं मिला तो दूध लेकर हुए फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी क्षेत्र में अजीबोगरीब वारदात हुई है। तीन युवक विदर्भ हाउसिंग बोर्ड वंजारी नगर में शासकीय दूध डिपो के बिक्री स्टाॅल पर पहुंचे। वहां उन्होंने नकदी को हाथ तक नहीं लगाया और 10 लीटर दूध लूटकर फरार हो गए। अजनी थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने करीब 50 संदिग्धों से पूछताछ की। उसके बाद तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों में अभिजीत महेश ढोके (21) गौरव ब्रिज, नारायण पांडे (22) न्यू बाबुलखेड़ा, और कुशल गणेश सरणकर (20) अजनी रेलवे क्वार्टर निवासी शामिल हैं।
भूख ने बनाया लुटेरा
लूट करने वाले गिरफ्तार तीनों युवकों का इसके पहले अपराध का कोई रिकार्ड नहीं है। उन्होंने भूख लगने पर दूध की लूटपाट करने की बात पुलिस को बताई। दूध लूटने के बाद तीनों ने दूध पीकर अपनी भूख शांत कर ली। वे नाश्ता करने तड़के एक्टिवा पर निकले, लेकिन लॉकडाउन के कारण नाश्ता नहीं मिला, तो वह शासकीय दूध डेयरी के बिक्री स्टाॅल पर पहुंचे और 10 लीटर दूध लूटकर फरार हो गए। अजनी के वरिष्ठ थानेदार संतोष खांडेकर का कहना है कि कारण भले ही मामूली लग रहा है, लेकिन उन्होंने जो हरकत की, वह गलत है। उनके हाथ में नकली बंदूक थी, वह असली होती, तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार प्लाॅट नंबर 21 विश्वकर्मा नगर निवासी 60 वर्षीय रामकृष्ण लक्ष्मण शेलके 11 जून को अपने दूध बिक्री स्टाॅल पर गए थे। आरोप है कि तड़के करीब 4 बजे वाहन से दूध के कैरेट उतार रहे थे, तभी वहां एक्टिवा वाहन (एमएच 49- 8340) से अभिजीत ढोके, गौरव पांडे और कुशल सरणकर पहुंचे। ये तीनों वहां रुककर आपस में बातचीत करने लगे। उन्होंने आपस में ही कहा- "निकाल रे अपनी बंदूक अभी एक का गेम बजाते हैं, इसका भी गेम बजाते हैं'। इतने में तीनों में से एक ने बंदूक निकालने का नाटक करते हुए रामकृष्ण की ओर दौड़ पड़ा। रामकृष्ण घबरा गए। उन्हें डरता देखकर तीनों स्टॉल से 10 लीटर दूध लेकर फरार हो गए। दूध की कीमत करीब 400 रुपए बताई गई।
आरटीओ से ली जानकारी
आश्चर्यजनक बात तो यह थी कि स्टॉल पर दूध के हजारों रुपए कैश बॉक्स में पड़े थे। तीनों ने उस रकम को हाथ तक नहीं लगाया। सिर्फ 10 लीटर दूध लेकर फरार हो गए। घटना के बाद रामकृष्ण ने अजनी थाने में शिकायत की। लुटेरों के पास बंदूक होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस के पास लुटेरों को पकड़ने का सिर्फ एक सुराग था। वह सुराग स्टॉल के कर्मचारी रामकृष्ण शेलके के पास था। शेलके को उस एक्टिवा का नंबर 8340 याद था। उस नंबर की सारी डिटेल पुलिस ने आरटीओ से हासिल किए। आरटीओ से पुलिस को 50 लोगों की सूची मिली, जिन्हें पुलिस ने थाने में बुला-बुलाकर एक-एक से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस ने आरोपी अभिजीत ढोके, गौरव पांडे और कुशल सरणकर को खोज निकाला। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अजनी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर लूटपाट का मामला दर्ज किया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 वर्षों से सादिल अनुदान से वंचित है नागपुर जिला परिषद
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश जाने वालों को बिहार की ट्रेन में बिठा दिया, जद्दोजहद के बाद नागपुर से पहुंचे अपने घर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की सड़कें बनी तलैया, पहली ही मूसलाधार बारिश से खुली पोल
दैनिक भास्कर हिंदी: 20 को नागपुर मनपा के नए वित्तीय वर्ष की पहली आमसभा