कलेक्ट्रेट परिसर में स्कार्पियो वाहन पर युवक ने किया पथराव

stone pelting on the scorpio car in the Collectorate complex
कलेक्ट्रेट परिसर में स्कार्पियो वाहन पर युवक ने किया पथराव
कलेक्ट्रेट परिसर में स्कार्पियो वाहन पर युवक ने किया पथराव

डिजिटल डेस्क सीधी। कलेक्ट्रेट परिसर में स्कार्पियो वाहन चालक द्वारा एक बाइक सवार को ठोकर मार दिये जाने से वह घायल हो गया। घटना के बाद पीडि़त युवक द्वारा वाहन पर पथराव कर दिया गया जिससे वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान करीब एक घंटे तक लोगों की भीड़ का मजमा लगा रहा। स्कार्पियो वाहन जिला सहकारी बैंक का बताया गया है।
बाइक सवार को मारी थी ठोकर
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 2756 के चालक द्वारा बाइक सवार सौरभ सिंह पिता राजू सिंह निवासी नौढिय़ा को ठोकर मार दिया गया। बताया गया है कि बाइक सवार यूनियन बैंक की तरफ से शहर की ओर आ रहा था उसी दौरान स्कार्पियो चालक वाहन को लेकर कलेक्ट्रेट  से निकल रहा था। इसी बीच रेलवे आरक्षण केन्द्र के समीप सड़क पर स्कार्पियो चालक बाइक सवार को ठोकर मार दिया गया। जिससे वह कुछ दूर बाइक लेकर घिसटते हुये जा गिरा। घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई उधर पीडि़त युवक द्वारा घटना की जानकारी अपने सगे संबंधियों को दी गई जिस पर कई लोग मौके से पहुंचकर चालक को बुलाने की मांग करने लगे।
वाहन छोड़कर भागा चालक
दुर्घटना के समय स्कार्पियो वाहन में संबंधित अधिकारी नहीं बैठे  थे। वाहन में लगे नेम प्लेट पर कलेक्टर लिखा होने से पीडि़त के परिजन नाराज होते देखे गये। इस दौरान सड़क में वाहन के सामने बैठा घायल युवक आक्रोशित होकर स्कार्पियो पर पथराव करना शुरू कर दिया गया। जिससे वाहन के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव होने पर लोगों की भीड़ और बढ़ गई जहां आवागमन बाधित होने लगा। इसकी जानकारी जिला कलेक्टर को दी गई जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर सीधी गोपदबनास एसडीएम शैलेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार विजय द्विवेदी मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझाइस देते हुये स्कार्पियो वाहन को कोतवाली भेजा गया। उधर पीडि़त युवक के परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल ले गये।
नाराज लोग कर रहे थे पीडि़त के इलाज की मांग
दुर्घटना के  बाद पहुंचे उसके सगे संबंधी लोग पीडि़त के इलाज की मांग कर रहे थे लेकिन लोगों की नाराजगी को देख काफी समय तक किसी अधिकारी के न पहुंचने पर धूप में तपते लोगों की नाराजगी और बढ़ गई। जिस पर पीडि़त युवक द्वारा वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया गया। पत्थर मारकर शीशा क्षतिग्रस्त करने के बाद पीडि़त को लेकर उसके परिजन स्वयं अस्पताल चले गये। जहां कुछ देर बाद एसडीएम व तहसीलदार मौके से पहुंचकर लोगों की भीड़ को पुलिस के सहारे तितर-बितर किया गया। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद चालक के फरार हो जाने से भी युवक के परिजन आक्रोशित थे।
इनका कहना है-
दुर्घटना की शिकायत पीडि़त द्वारा की गई है। जिस पर वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जायेगी।
अनिल उपाध्याय टीआई, कोतवाली।

 

Created On :   16 March 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story