ग्रामीण क्षेत्रों के पथदीप के कनेक्शन काटने का अभियान बंद करें

Stop the campaign to cut the connection of path lamps in rural areas
ग्रामीण क्षेत्रों के पथदीप के कनेक्शन काटने का अभियान बंद करें
अमरावती ग्रामीण क्षेत्रों के पथदीप के कनेक्शन काटने का अभियान बंद करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिजली बिल न देते हुए बकाया रहने के नाम पर अंजनगांव तहसील के ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले अनेक गांव के पथदीप कनेक्शन काटने का अभियान महावितरण कंपनी की तरफ से चलाया जा रहा है। बिना बिल दिए इस तरह पथदीप के कनेक्शन काटने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कस्बे गव्हाण के सरपंच शशिकांत मंगले ने रविवार को अधिकारियों से चर्चा कर इसे रोकने का अनुरोध किया है। अन्यथा कड़ी भूमिका लेने की चेतावनी दी है। 

कस्बे गव्हाण के सरपंच शशिकांत मंगले ने कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को अंजनगांव सुर्जी के उपकार्यकारी अभियंता सतीश नंदवशी, अचलपुर के कार्यकारी अभियंता श्रृंगारे से भेंट कर चर्चा की। उनका कहना था कि मार्च 2021 तक शासन द्वारा संपूर्ण ग्राम पंचायत के स्ट्रीट लाइट का बिल अदा किया गया है। लेकिन अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक बिजली के बिल ही ग्राम पंचायत को नहीं दिए गए हंै। फिर भी अंजनगांव तहसील की अनेक ग्राम पंचायतों ने वितरण कंपनी को स्ट्रीट लाइट बिल की दो किश्ते अदा की है। इसके बावजूद किसी भी तरह का बिल न देते हुए पथदीप के कनेक्शन काटने का अभियान महावितरण कंपनी की तरफ से चलाया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में मानसून की शुरुआत होनेवाली है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के पथदीप कनेक्शन कांटकर गांवों में रात के समय अंधेरा रखा जा रहा है। बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू का भय ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को रहता है। इसके अलावा बुआई, पानी, मजदूरों की व्यवस्था करने के काम किसानों द्वारा पूरा दिन खेतों में काम किए जाने के बाद घर लौटकर किए जाते हैं। इस कारण गांव के पथदीप शुरू रहना आवश्यक है। लेकिन महावितरण कंपनी मनमाने तरीके से पथदीप के कनेक्शन कांटकर ग्राम पंचायतों पर अन्याय कर रही है। यह अन्याय अब सहन नहीं किया जाएगा। अभियान न रोके जाने पर कांटे गए कनेक्शन खुद जोड़कर स्ट्रीट लाइट शुरू करने की चेतावनी सरपंच शशिकांत मंगले ने अधिकारियों को दी है। 
 

Created On :   31 May 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story