रोको टोको अभियान : मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइश दी, चालान काटे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा - मास्क अनिवार्य रूप से लगाए!

Stop the Toko Campaign: Explain to those who do not apply masks, cut invoices, my masks, my protection - Masks must be applied
रोको टोको अभियान : मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइश दी, चालान काटे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा - मास्क अनिवार्य रूप से लगाए!
रोको टोको अभियान : मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइश दी, चालान काटे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा - मास्क अनिवार्य रूप से लगाए!

डिजिटल डेस्क | अलिराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशन में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के तहत रोको टोको अभियान जिलेभर संचालित है। इस अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ लापरवाही करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में समस्त अनुभाग स्तर पर पुलिस, राजस्व, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभाग के साझा समन्वय के साथ आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने का आह्वान किया जा रहा है।

बगैर मास्क लगाए घूमने वाले वाहन चालकों, दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। दुकानदारों को सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिले के समस्त नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्र में आमजन को जागरूक करने का अभियान व्यापक स्तर पर संचालित है। वहीं माइकिंग के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

Created On :   5 April 2021 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story