जर्रे से आफताब बने थे राजेश पायलट, अब बेटा सचिन बना डिप्टी सीएम

story of rajesh pilot father of sachin pilot deputy cm of rajasthan
जर्रे से आफताब बने थे राजेश पायलट, अब बेटा सचिन बना डिप्टी सीएम
जर्रे से आफताब बने थे राजेश पायलट, अब बेटा सचिन बना डिप्टी सीएम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ चुके हैं और जनादेश के बाद कांग्रेस यहां सरकार बना रही है। इस सरकार में अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम चुना गया है। मगर आज हम इन सबसे हटकर एक ऐसे शख्स की बात करेंगे, जिसने जर्रे से आफताब तक का सफर तय किया है। ये शख्स राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम है। हम बात कर रहे हैं सचिन पायलट के पिता दिवंगत राजेश पायलट की।

Created On :   14 Dec 2018 8:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story