मप्र में फिर आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच डाला

Stray dogs again scratched the innocent in MP
मप्र में फिर आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच डाला
कुत्तों का आतंक मप्र में फिर आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच डाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों ने फिर एक मासूम पर हमला बोला। पहले राजधानी में कुत्तों ने एक मासूम पर हमला किया था और अब धार जिले में तो कुत्तों ने एक मासूम की जान ही ले ली। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बच्ची की मौत पर सरकार को घेरा है। बताया गया है कि धार जिला मुख्यालय से सात किलो मीटर दूर स्थित पाडल्या गांव में तीन साल की आदिवासी बालिका नंदिनी खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने यह हमला तब किया जब नंदिनी अपने भाई और बहन के साथ खेल रही थी। कुत्तों ने काफी दूर तक उसे घसीटा भी। इस मासूम की कुछ देर बाद ही मौत हो गई।

ज्ञात हो कि लगभग 20 दिन पहले राजधानी में भी एक मासूम पर कुत्तों ने हमला बोला था। उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर अपनाए थे। उसके बाद भी इस तरह की घटना हो गई । इस बार तो मासूम की जान ही चली गई। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने धार में एक मासूम को कुत्तों द्वारा नोच लिए जाने पर ट्वीट कर कहा, शिवराज जी , विगत एक जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक चार साल की मासूम बच्ची पर श्वान के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी। अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई। यह घटना बेहद दर्दनाक है।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Jan 2022 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story