- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Street sells Nagpuri Kharra, 250 patients of oral cancer found
दैनिक भास्कर हिंदी: गली-गली बिकता है नागपुरी खर्रा, 250 मरीज मुख कैंसर के मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तंबाकू के दुष्परिणामों से लोगों को बचाने के लिए 31 मई को तंबाकू निषेध दिन मनाया जाता है, लेकिन शौकीनों पर इस दिन का असर होता दिखाई नहीं दे रहा। संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। नागपुरी खर्रा तो गली-गली बिक रहा है। सरकार ने तंबाकू व तंबाकूजन्य वस्तुओं पर बिक्री पर पाबंदी लगाई है, लेकिन चोरी-छिपे आयात हो रहा है। शासकीय दंत महाविद्यालय व अस्पताल में पिछले चार साल में 2500 मरीज मुख प्री-कैंसर के और 250 मरीज मुख कैंसर के पाए गए हैं।
बढ़ रही मरीजों की संख्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2007 में प्री-कैंसर के 415 मरीज पाए गए थे। 2008 में यह संख्या घटकर 323 हुई। 2012 से इस बीमारी के मरीज लगातार बढ़ते गए। 2016 में यह संख्या 1547 पर जा पहुंची। वहीं, 2007 में मुख कैंसर के 59 मरीजों का उपचार किया गया। 2013 से यह संख्या बढ़ती गई। 2014 में 91, 2015 में 112, 2016 में यह संख्या दोगुनी से अधिक 266 हुई। 2017 से लेकर अब तक 2500 मरीज प्री-कैंसर के और 250 मरीज मुख कैंसर के पाए गए हैं। इन चार सालों में पहले दो साल तक मरीजों की संख्या 80 फीसदी से अधिक रही है। कोरोनाकाल प्रारंभ होने के कारण मरीजों की संख्या कम हो गई है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर मनपा के 5 पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे, थाईलैंड से मिले 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में कपड़ा उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, व्यापक नीति पर चल रहा है काम
दैनिक भास्कर हिंदी: 92 मरीजों के बिल में अंतर, नागपुर मनपा ने 10.32 लाख लौटाने का आदेश दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर में 392 नए मरीज, बढ़ा ठीक होने वालों का आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में म्यूकर माइकोसिस से अब तक 75 लोगों की मौत