- Home
- /
- पंजीयक विभाग की चार करोड़ की रकम...
पंजीयक विभाग की चार करोड़ की रकम दबाए बैठे बकाएदार, कुर्की की तैयारी

डिजिटल डेस्क छतरपुर । पंजीयक विभाग बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गया है। स्टाम्प ड्यूटी और अन्य तरह के टैक्स न जमा करने वालों के खिलाफ विभाग कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि जिले में छोटे-बड़े बकायादार मिलाकर करीब चार करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं।
पंजीयक विभाग और महालेखाकार ग्वालियर द्वारा किए गए आंतरिक लेखा परीक्षण के बाद बकायादारों की जानकारी सामने आई है। बकायादारों से वसूली न होने से विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी बकायादारों को पैसे जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।
नहीं हुआ लक्ष्य पूरा
पंजीयक विभाग को इस वित्तीय वर्ष में छतरपुर जिले से 70 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अभी तक विभाग लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है। हालांकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी 2दिन शेष है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अभी तक करीब 97 प्रतिशत का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है।
सैकड़ों की संख्या में है बकायादार
जिले में बकायादारों की संख्या सैकड़ों में है। पंजीयक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में करीब आठ सौ बकायादार है, जिनसे करीब चार करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। इन बकायादारों को पैसे जमा करने के लिए विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन नोटिस जारी करने के बाद भी कोई बकाया राशि जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहा है।
संपत्ति होगी नीलाम
बकाया वसूली का मन बना चुके विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकायादारों को पैसे जमा करने कई बार मौका दिया गया लेकिन वे पैसे जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। लिहाजा इस बार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी और बकायादार की जो संपत्ति है, उसे नीलाम कर पैसों की वसूली की जाएगी। जिले में तीन दर्ज से ज्यादा बकायादार ऐसेे हैं, जिन पर लाखों रुपये की वसूली बाकी है।
इनका कहना है
व्बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है, सभी को दो से तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे सभी बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जिले में छोटे-बड़े मिलाकर आठ सौ बकायादार हैं।
बीपी रावत, जिला पंजीयक
Created On :   29 March 2018 1:45 PM IST