वर्धा में 13 साल की बच्ची के गर्भपात मामले में हो सख्त कार्रवाई

Strict action should be taken in the abortion case of 13 year old girl in Wardha
वर्धा में 13 साल की बच्ची के गर्भपात मामले में हो सख्त कार्रवाई
नीलम गोर्हे ने कहा वर्धा में 13 साल की बच्ची के गर्भपात मामले में हो सख्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,मुंबई। विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने कहा कि वर्धा के आर्वी तहसील में 13 वर्षीय बच्ची के अवैध गर्भपात मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गोर्हे ने कहा कि इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने इस घटना की जानकारी राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील और गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई को पत्र के जरिए दी है। उपसभापति ने पीड़िता को मनोधैर्य योजना का तत्काल लाभ  उपलब्ध कराने की मांग की है। 

गोर्हे ने कहा कि इस मामले की जांच आर्वी पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं। अवैध गर्भपात के लिए मदद करने वाले और उनके सहयोगियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से गर्भपात संबंधी जिला स्तर की समिति की नियमित बैठक का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनपा, नगर पालिका, नगर परिषदों के अधीन आने वाले निजी अस्पतालों में  कितना जैव चिकित्सा कचरा कितना जमा होता है, इसको लेकर सभी अस्पतालों को विस्तृत रिपोर्ट देना चाहिए। 

Created On :   15 Jan 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story